परिजनों के मुताबिक मृतक 22 साल का लिकेश पटेल गिरौद गांव का निवासी था देर शाम गांव के ही मनीष सगरवंशी,लुकेश्वर पटेल और बसंत निषाद उसके घर पहुंचे और उसको अपने साथ ले जाने लगे तभी मृतक की बहन ने आरोपियों को धमकाया कि मेरे भाई को कुछ नही होना
चाहिए…. तभी थोड़ी देर बाद सभी आरोपी उसके घर के सामने से गालियां देते हुए लिकेश की हत्या कर दी चिल्लाते हुए निकले…तब मृतक का बड़ा भाई कमलेश कुमार पटेल उसको ढूंढने निकला तो डैम के पास खुले मैदान में उसकी लाश पड़ी हुई थी….मृतक के भाई के मुताबिक आरोपियों ने उसके सीने पर चाकू या कोई नुकीले हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया….मौके पर पहुंची पुलिस ने पतसाजी की तो एक आरोपी बसंत निषाद को हिरासत में लिया और थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी
है.पूछताछ में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की हत्या कोई पुरानी रंजिश के चलते की गई है लेकिन पुलिस ने अभी रंजिश किस बात पर थी इसका खुलासा नहीं किया है….परिजनों के मुताबिक गांव के इन्ही तीनों आरोपियों ने रायपुर या बाहर से भाड़े के हत्यारे बुलवाकर हत्या की वारदात को अंजाम देना बता रहे है….पुलिस भी पूरी वारदात में 5 से 6 लोगो के शामिल होने की बात से इंकार भी नही कर रही है….हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारियों समेत क्राइम ब्रांच के लोग मौके पर पहुंचे….फिलहाल विधानसभा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है