रायपुर – केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय एवं छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रषासन और विकास विभाग के दिषा निर्देषो के अनुरूप स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत राजधानी शहर क्षेत्र में नगर निगम रायपुर द्वारा जुलाई और अगस्त माह में सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान चलाया जायेगा और नागरिको को सफाई के प्रति जागरूक बनाने विविध गतिविधियां की जायेंगी । वहीं जुलाई से अक्टूबर माह तक नगर निगम द्वारा निजी अस्पतालो के सहयोग से शहर की झुग्गी बस्तियों में रहवासियों की सुविधा हेतु समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण षिविर लगाकर उन्हें जीवन में स्वस्थ रहने चिकित्सकीय परामर्ष दिया जायेगा।
आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा के आदेषानुसार और अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के निर्देषानुसार निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में निगम स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही एवं स्वच्छ भारत मिषन के सहायक अभियंता श्री योगेष कडु ने सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक लेकर केन्द्र सरकार एवं राज्य शासन के लोकहितकारी दिषा निर्देषों के अनुरूप माह जुलाई और अगस्त में एक जुलाई से 31 अगस्त तक सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान नागरिको के बीच चलाये जाने के संबंध में निर्देषो से अवगत कराया।
सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनो के 70 वार्डो में 2 माह जुलाई व अगस्त में चलाकर स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत साफ सफाई का विषेष ध्यान रखकर नाले, नालियों की सफाई अच्छी तरह करवाने और कार्य की माॅनिटरिंग करने सहित कही भी जल का जमाव नहीं होने देने साथ ही सफाई संबंधी जनषिकायतों का त्वरित निदान जोन स्तर पर करवाने की व्यवस्था देने एवं नागरिको के मध्य सफाई को लेकर जागरूकता लाने विविध गतिविधियां करने के निर्देष दिये गये। नागरिको को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने पेयजल नमूनो की पीएचई एवं फिल्टर प्लांट के लैब में प्रतिदिन नियमित जांच करवाकर शुद्ध पेयजल देना सुनिष्चित करने नागरिको के मध्य जनजागरण करने कि वे सफाई का ध्यान रखें एवं जल का जमाव कही भी न होने दे विण्डो कुलरो के पानी को खाली करवाने गमलो, मनी प्लांट के पौधो, टूटे फुटे बर्तनों में पानी न रखने साथ ही ताजा गरम सुपाच्य भोजन ग्रहण करने की समझाईष देने के निर्देष सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये गये।
स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही ने जानकारी दी कि जुलाई से अक्टूबर 2024 तक सभी जोनो में वार्डो में निजी अस्पतालो एवं चिकित्सको के सहयोग से शहर की झुग्गी बस्तियों में स्वास्थ्य परीक्षण षिविर लगाये जायेंगे जिसमें निजी अस्पतालो के चिकित्सकगण झुग्गी बस्तियों के रहवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें जीवन में स्वस्थ रहने चिकित्सकीय परामर्ष देंगे, ताकि आमजनों को मानसून के दौरान जीवन में स्वस्थ रहने उपयोगी टिप्स मिल सके।
स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को जलजनित एवं मच्छरजनित रोगो डेंगू, मलेरिया , पीलिया, चिकनगुनिया आदि के कारगर नियंत्रण हेतु वार्डो में स्वच्छता अभियान सहित जनजागरण करने एवं खाद्य संस्थानों , होटलो, आइसक्रीम पार्लर, जूस सेंटर आदि की स्वच्छता की आकस्मिक जांच कर अखाद्य वस्तुएं मिलने पर उन्हें जप्त कर तत्काल जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु विनष्ट करने एवं संबंधितों को दुकानो में स्वच्छता बनाये रखने की समझाईष सहित नियमानुसार जुर्माना कार्यवाही करने के निर्देष दिये ।