NSUI ने नियमविरुद्ध चल रहे स्कूलों पर लगवाया ताला

NSUI ने नियमविरुद्ध चल रहे स्कूलों पर लगवाया ताला

चैतन्य टेक्नो स्कूल सरोना एवं अमलीडीह द्वारा लगातार शिक्षा का बाज़ारी करण देखने को मिल रहा था पालको एवं पीड़ित छात्र छात्रो द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर रायपुर ज़िला एनएसयूआई की टीम दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष अंकित शर्मा के नेतृत्व में स्कूल प्रबंधन का घेराव करने पहुँची किंतु गैरमान्यता प्राप्त श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल ने अघोषित अवकाश दे दिया विधान सभा अध्यक्ष अंकित शर्मा ने बताया कि चैतन्य टेक्नो स्कूल के मान्यता 30 अप्रैल 2024 को रद्द कर दिया गया है तथा स्कूल में पूर्व भी बिना मान्यता संचालित किए जाने के विरोध में ज़िला शिक्षा अधिकारी द्वारा अक्षरी रुपए एक लाख का जुर्माना भी ठोका गया है वर्तमान में चैतन्य स्कूल बिना मान्यता के नवमी कक्षा तक संचालित की जा रही है जिनका शुल्क 85 हज़ार इसके अतिरिक्त पालको से पठन सामग्री जैसे पुस्तक कॉपी किताब हेतु महज़ 25 हज़ार तथा ट्रांसपोर्ट सुविधा के नाम पर 15 हज़ार तक के मोटी रक़म वसूल की जाती है पालको से प्राप्त

जानकारी के अनुसार चैतन्य पब्लिक स्कूल विगत् २ वर्षों से संचालित है जिसकी एक और शाखा अमिलीडिह रायपुर में संचालित है दोनों ही संस्था बिना मान्यता के संचालित है जो पूर्णतः शिक्षा का बाज़ारीकरण है तथा पालकों के साथ धोका है जिसके विरोध में रायपुर एनएसयूआई ने अंकित शर्मा की अध्यक्षता में श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल को रायपुर ज़िला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर आगामी आदेश तक सील किया गया है !!
जल्द ही एनएसयूआई श्री चैतन्य स्कूल के प्रबंधकों पर FIR करवयेगी
अंकित शर्मा ने बताया कि श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में अध्यनरत समस्त छात्र/छात्राओ का भविष्य पूर्णतः अंधकार में है तथा मान्यता प्राप्त संस्था का झाँसा देकर स्कूल का संचालन करना 420 का प्रकरण है और 01 जून को रायपुर एनएसयूआई FIR की माँग करने निकटतम थाना क्षेत्र जाएगी ! !
NSUI प्रदेश महासचिव निखिल वंजारी ने सभी निजी स्कूलों को चेतावनी दी है अगर जो बिना मान्यता के स्कूल चला रहे है और मनमाना फीस वसूली और पलकों के ऊपर स्कूल से निर्धारित दुकानों से किताबें और यूनिफॉर्म लेने का दवाब बनाया गया तो NSUI बिल्कुल भी बर्दाश्त नही करेगी इसी तरह तालाबंदी उन स्कूलों पर करेगी जिसकी जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग की होगी..
प्रदर्शन में मुख्य रूप से रायपुर जिला उपाध्यक्ष वैभव मुजेवार , प्रशांत चंद्राकर, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष आलोक सिंह, जिला संयुक्त महासचिव भूपेंद्र साहू, रूपेद्र जांगड़े,प्रीयॉशु सिंह, विजय बघेल,, विवेक वर्मा, अभी सूर्यवंशी, प्रिंस मिश्रा, अनिल पटेल, अमन एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

Chhattisgarh