सारंगढ़/बिलाईगढ़ :- नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ बनने के बाद भी ब्लॉक बरमकेला क्षेत्र के एवं तहसील सरिया क्षेत्र में लगभग सभी गांवों के स्कूलों की दुर्दशा दयनीय है, सरकारी स्कूलों में स्कूली शिक्षा में शिक्षकों द्वारा नाम मात्र शिक्षक बनकर पदभार संभाला रहे हैं l
जिसमें शिक्षा विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है जिसमें जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर ध्यान आकर्षित करते हुए तत्काल जांच के आदेश करवाने की मांग किए है l साथ ही सरिया तहसील क्षेत्र के भी मुद्दे को लेकर विरोध में दिनांक 14/03/2024 को सरिया में भीम आर्मी द्वारा जनआक्रोश रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पैदल
जिसमें भीम आर्मी द्वारा पांच सूत्रीय मांगे निम्न है –
(01)बरमकेला से कटंगपाली आने जाने वाले मुख्य मार्ग को जल्द से जल्द बनाया जाए l
(02) जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सरिया तहसील क्षेत्र के सरकारी संस्थाओं में रुके कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए l
(03) ग्राम पंचायत जलगढ़ तहसील सरिया के प्राथमिक शाला में जल संबंधित समस्या को दूर करने तथा स्कूल में मरम्मत कार्य शीघ्र चालू किया जाए साथ ही स्कूल में बाउंड्रीवाल किया जाए ताकि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को कोई भी असुविधाओं का सामना करना ना पड़े l
(04) सरिया तहसील क्षेत्र के सरकारी संस्थाओं में भ्रष्टाचार पर रोक लगाया जाए l
(05) सरिया तहसील के ग्राम पंचायत पिहरा माध्यमिक शाला का जर्जर हाल हो चुका है, इस मामले को संज्ञान में लेते हुए स्कूल का तत्काल मरम्मत कार्य शुरू किया जाए
भीम आर्मी के उपस्थित कार्यकर्ताएं –
आपुर बंजारे (जिला अध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़)
खगेश निराला (जिला उपाध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़)
राजकुमार वारे (जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष)
दिनेश कुमार मीरी (ब्लॉक प्रभारी बरमकेला), राजू रात्रे (ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला), लक्ष्मीनारायण टंडन, चलेश्वर रात्रे , राम रात्रे, जगदीश रात्रे, पीयूष महेश , तेजस्वी , प्रदीप रात्रे, अजय , योगेश ओगरे , संजय यादव, अरमान रात्रे, सत्यानंद खुटे, दिले ओगर , बीसी, प्रमोद मिरि, गणेश मिरी एवं समस्त क्षेत्र के बहुजन सामाज के बुद्धजीवीयो के साथ भीम आर्मी के सदस्यगढ़ उपस्थित रहे l