रायपुर। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग (CGPSC) के कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए आयोग के गठन पर रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की पारदर्शिता पीएससी अभ्यर्थियों को रोजगार में लगाने की नहीं है. पीएससी देने में जिन लोगों की उम्र जा रही है, जिनका भविष्य है, उसे अंधकार में डालने का काम बीजेपी कर रही है.
रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने कहा कि 15 साल भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही हमने भी पीएससी की लड़ाई लड़ी है. राज्य बनने के बाद कितनी पीएससी की परीक्षाएं होनी थी, और कितनी हुई और उन परीक्षाओं में कितना भ्रष्टाचार हुआ हमने देखा. उन परीक्षाओं में किन-किन लोगों के अपॉइंटमेंट हुए. अब जनता और परीक्षार्थी इन पर भरोसा करेंगे या नहीं यह तो बाद की बात है. उन्होंने देश में 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी. प्रदेश में क्या देश में भी उन्होंने काम शुरू नहीं किया.