कृषक उन्नति योजना  बंगोली के किसान को मिला 11 लाख 70 हजार रुपए, मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद, कहा  इस राशि से आधुनिकता के साथ करेंगे खेती, बच्चों को देंगे अच्छी शिक्षा

कृषक उन्नति योजना बंगोली के किसान को मिला 11 लाख 70 हजार रुपए, मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद, कहा इस राशि से आधुनिकता के साथ करेंगे खेती, बच्चों को देंगे अच्छी शिक्षा

रायपुर. कृषक उन्नति योजना के तहत धान की अंतर राशि मिलने से किसानों में भारी उत्साह है और उनके चेहरे खिल उठे हैं. बंगोली गांव के किसान अनिल नायक की उन्नति की राह आसान होगी. वे कहते हैं कि इस योजना के तहत 11 लाख 70 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई है. इस राशि का इस्तेमाल खेती के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए करेंगे. करीब 70 एकड़ में धान की खेती करने वाले नायक अब साग-सब्जी और कपास की बड़े पैमाने पर खेती करेंगे. साथ ही गन्ने की खेती भी करेंगे. इससे उनकी आमदनी अधिक होगी.
लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार को बहुत – बहुत धन्यवाद करते हैं. इस योजना से किसान उन्नति की ओर अग्रसर होंगे. वे कहते हैं कि अब आधुनिकता के साथ खेती कर सकेंगे. इससे लागत भी कम होगी और समय की भी बचत होगी.
धमनी गांव के किसान कौशल तारक बताते हैं कि वे 10 एकड़ में धान की खेती करते हैं. खेत में बोर नहीं होने की वजह से डबल फसल लेने में काफी तकलीफें होती थी. फसल खराब होने की चिंता रहती थी, लेकिन कृषक उन्नति योजना के तहत एकमुश्त राशि मिलने से बेहतर सदुपयोग कर पाएंगे. खेत में प्राथमिकता के साथ बोरवेल कराएंगे और रबी फसल भी उगाएंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया. तारक को 1 लाख 75 हजार रुपए की सहायता मिली है

Chhattisgarh