रायपुर। जलवायु परिवर्तन पूरे विश्व के लिए विकराल समस्या है. इसके प्रतिकूल प्रभावों के कारण अनियमित वर्षा, लंबे समय तक सूखा, चक्रवाती वर्षा, वर्षा ऋतु के समय में परिवर्तन जैसी चुनौतियां देश-प्रदेश के सामने हैं. इससे निपटने के लिए हमें रणनीति तय कर प्रकृति को बचाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करना होगा. यह बात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायपुर में आयोजित दो दिवसीय ‘‘छत्तीसगढ़ क्लाइमेट चेंज कॉन्क्लेव 2024‘‘ को संबोधित करते हुए कही
कार्यक्रम में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, विधायक एवं पद्म सम्मानित अनुज शर्मा, फूलबासन यादव, हेमचंद मांझी और जागेश्वर यादव के अलावा वन विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही. श्रीनिवास राव सहित वरिष्ठ अधिकारी, जनजाति समुदायों के प्रतिनिधि, वैद्यराज इस अवसर पर उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हम प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. ज्यादा सुख-सुविधाओं की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे असंतुलन की स्थिति बनती है, विसंगतियां आती हैं. जलवायु परिवर्तन की चुनौती के समाधान के उपायों के संबंध में वर्ष 2015 में पेरिस समझौता किया गया था, जिसमें 196 देश शामिल हैं और अपने पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वैश्विक समस्या के समाधान के लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो जरूर सफल होंगे.