रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि यह स्क्रीनिंग कमेटी की अखरी बैठक होगी. इसके बाद सभी नाम केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) में जाएंगे. जिसके बाद बहुत जल्द CEC में प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग जाएगी.
भाजपा की सूची के बाद कांग्रेस के रणनीति में बदलाव के सवाल को लेकर बघेल ने कहा कि हमारी रणनीति में कोई बदलाव नहीं होगा. जो PEC और सर्वे में नाम हैं, इस पर मुहर लगेगी. भाजपा प्रत्याशियों के टिकट और राजनीति छोड़ने के बयान पर भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि इसका यह अर्थ है कि भाजपा की लोकप्रियता नहीं रही. अब धरातल में लोग चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं. स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है.