राजधानी रायपुर के ग्राम साधुओं के एकता चौक से निकली इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में स्त्री पुरुष बच्चे बुजुर्ग शामिल हुए ।संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर आयोजित की शोभा यात्रा में अधिक महिलाएं सिर पर कलश लेकर शामिल हुए
शोभा यात्रा का समापन संत रविदास मंदिर सद्दू में गुरु पूजा और महा आरती के साथ हुआ। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष देवेंद्र कन्नौज ,साधु समिति अध्यक्ष आशीष ,उपाध्यक्ष प्रहलाद बर्वे सचिव, विक्रम जैन महासचिव रानू टांडेकर, कोषाध्यक्ष शुभम बर्वे ,संगठन सचिव विकास ताडेकर ,संरक्षक प्रदीप खरे ,हीरा हटेले शोभा यात्रा की व्यवस्था संभालने में आगे रहे शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण संत रविदास जी की तस्वीर वाला सुसज्जित रख रहा संत शिरोमणि गुरु दास जी ने उपदेश दिया था कि मन चंगा तो कठौती में गंगा शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र कन्नौज ने बताया कि संत रविदास जी के भव्य यात्रा निकाली गई इस दौरान सतनामी समाज के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला शोभा यात्रा में अधिक झांकियां भी शामिल की गई
देवेंद्र कनौजिया ने कहा कि युवाओं को आगे आना चाहिए समाज में यूथ को रोजगार मिले युद्ध अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और समाज का नाम ऊंचा करें