नगर पालिका परिषद अमलेश्वर अंतर्गत खुडमुड़ा में 25 फरवरी को विश्व गुरु संत शिरोमणी गुरू रविदास बाबा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के महिलाओं तथा बच्चियों ने कलश यात्रा निकाल कर प्रारंभ किया। तत्पश्चात विधिवत गुरु जी पूजा अर्चना किया। साथ ही पाटन के अशोक मढ़रिया तथा नंदकुमार लहरी के टीम द्वारा सुमधुर भजन प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर झीट-दतरेंगा पार क्षेत्र एवं महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकुंद गजेंद्र उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि घर मे बच्चों को उचित संस्कार दे और बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में माता-पिता और समाज सहयोग करे आगे उन्होंने कहा कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है, जो पियेगा वो दाहड़ेगा। विशिष्ट अतिथि अशोक मढ़रिया जी अपने संबोधन में समाज मे व्याप्त कुरीतियों को समाप्त कर समाज को नई ऊंचाई पर ले जाने पर जोर दिया।
विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपरस्टार मुरलीधर (राज) रावते ने अपने संबोधन में कहा कि आज युवा पीढ़ी क्या नही कर सकता है हर क्षेत्र में अपना कैरियर बनाकर युवा पीढ़ी अपना और समाज का नाम रोशन कर आगे बढ़े। विशिष्ट अतिथि मधु नीलम जोशी, पूर्व केंद्रीय महिला मेहर कोषाध्यक्ष कहा कि महिलाएं समाज की रीढ़ की हड्डी है, महिलाएं पुरुषों के कंधे से कंधे मिलाकर समाज के प्रगति को नए आयाम दे रहे है। विशेष अतिथि करण रगड़े उपस्थित थे। समाज के संरक्षक पुन्नूलाल लहरी जी ने गुरुजी के सुंदर भजन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।