छत्तीसगढ़ में यातायात के नए कानून का विरोध‘हिट एंड रन’ कानून को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदेशभर में सड़कों पर उतरे बस-ट्रक चालक

छत्तीसगढ़ में यातायात के नए कानून का विरोध‘हिट एंड रन’ कानून को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदेशभर में सड़कों पर उतरे बस-ट्रक चालक

देशभर में आज मोटर व्हीकल एक्ट संशोधन के विरोध में बस और ट्रक ड्राइवर प्रदर्शन कर रहे हैं और हाईवे भी जाम कर दिया है. वहीं छत्तीसगढ़ में ड्राइवर सड़कों पर उतरे. जहां राजधनी रायपुर समेत अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन कर रहे हैं. रायपुर में ड्राइवरों ने रिंग रोड नंबर 4 को जाम कर दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस प्रदर्शनकारियों को हटाने और समझाइश का प्रयास करती दिखी, इस दौरान ड्राइवरों और पुलिस के बीच काफी कहासुनी भी हुई.

राजधानी रायपुर के रावण भाठा स्थित बस स्टैंड में भी बसों से यात्रियों को उतारा जा रहा था, जिसे लेकर पुलिस और बस ड्राइवर और कर्मचारियों के बीच काफी देर तक कहासुनी हुई. इस दौरान पुलिस ने एक बस कर्मचारी को हिरासत में ले लिया. हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे है. चालकों का कहना है कि, हिट एंड रन केस में चालक पर 10 साल कारावास और 7 लाख जुर्माना ज्यादती है. इसे वापस लिया जाए.

Chhattisgarh