फिर उठा झंडा कांड का मुद्दा, कवर्धा राष्ट्रवादी जनविचार संघ ने पूर्व मंत्री अकबर पर लगाया आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप

फिर उठा झंडा कांड का मुद्दा, कवर्धा राष्ट्रवादी जनविचार संघ ने पूर्व मंत्री अकबर पर लगाया आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप

रायपुर। कवर्धा में दो साल पहले हुए झंडा कांड की गूंज अब तक थमी नहीं है. कवर्धा राष्ट्रवादी जनविचार संघ ने पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के संरक्षण की वजह से कांड में शामिल मुस्लिमों पर कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया, जिसके जवाब में कवर्धा की जनता ने चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाया है. इसे भी पढ़ें : नए साल के जश्न में फिर सकता है पानी ! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक भारी वर्षा की चेतावनी
[ कवर्धा झंडा कांड में जेल गए कवर्धा राष्ट्रवादी जनविचार संघ से जुड़े कैलाश चन्द्रवंशी शनिवार को मीडिया से रू-ब-रू हुए. उन्होंने कवर्धा में बाहर से आए घुसपैठिए पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कवर्धा में मुस्लिम समुदाय के बाहर से आए व्यक्तियों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा गया है. कवर्धा बुगरी रोड के अटल आवास में दर्जनों की संख्या में बाहर से आए लोगों ने कब्ज़ा किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Chhattisgarh