रायपुर. राजधानी में एक ही परिवार के तीन लोगों आत्महत्या कर ली. मठपुरैना बीएसयूपी कॉलोनी में पति-पत्नी और बेटी ने खुदकुशी कर ली है. तीनों ने घर के कमरे में फांसी लगा ली. आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है जानकारी के मुताबिक बीएसयूपी कॉलोनी निवासी पति लखन लाल सेन, पत्नी रानू सेन और बेटी पायल सेन ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. टिकरापारा थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि एक ही परिवार के लोग आत्महत्या किए हैं. आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. परिजनों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक मृतक पेशे से ड्राइवर था. राजधानी में एक स्टील कारोबारी के घर ड्राइवर का काम करता था. 6 महीने पहले ही उसने अपनी बड़ी बेटी की शादी भी की है.