देश भर में छठ पर्व को बड़े धूम-धाम से मनाया गया. 36 घंटे का निर्जला व्रत रख महिलाओं ने परिवार एवं संतान की सुख समृद्धि की कामना छठ मैया से की. आज सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हुआ. यह पर्व बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड राज्य में बड़े धूम-धाम के साथ मनाया गया. करीब लाखों की संख्या में व्रती महिलाओं ने जगह-जगह घाटों पर अपनी आस्था की उपस्थिति दर्ज करवाई. आज छठ पर्व का चौथा और आखिरी दिन था
छठ पूजा का व्रत घर की महिलाएं रखती हैं. यह व्रत छठी मैया और सूर्य भगवान को समर्पित होता है. मान्यता है कि छठी मैया निसंतान दांपतियों को संतान का वर्दान देती हैं और घर की सुख-समृद्धी का भी आशीर्वाद देती है