चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे राहुल गांधी, यहां होगी जनसभा

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे राहुल गांधी, यहां होगी जनसभा

रायपुर. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. राहुल 12 बजे माना विमानतल आएंगे. यहां से वे बेमेतरा जाएंगे. जहां 1 बजे बीटीआइ मैदान में आम सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद राहुल दोपहर को 2.50 बजे बलौदाबाजार स्टेडियम ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे. सभा के बाद वे शाम 4.30 बजे माना विमानतल से दिल्ली वापस लौटेंगे.
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निवार्चन-2023 के अंतर्गत दूसरे चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए बुधवार 15 नवम्बर को शाम पांच बजे तक प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा. मतदान की समाप्ति समय के 48 घंटे पूर्व से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा. लेकिन इस दौरान प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे. दूसरे चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं.

Chhattisgarh