कांग्रेस के ’75 पार’ पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी का पलटवार, कहा- छत्तीसगढ़ में एक ही बात सुनाई दे रही, अब नहीं सहिबो

कांग्रेस के ’75 पार’ पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी का पलटवार, कहा- छत्तीसगढ़ में एक ही बात सुनाई दे रही, अब नहीं सहिबो

रायपुर। प्रथम चरण के चुनाव के बाद कांग्रेस के ’75 पार’ वाले बयान पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसी भी जगह गया, एक ही बात सुनने को मिल रही है कि ‘अब नहीं साहिबो, बदल के रहिबो’. छत्तीसगढ़ के गांव-गांव से यह बात सामने आ रही है. मनोज तिवारी ने कहा कि आज से एक हफ्ता पहले तक हमें लगता था कि लड़ाई है, लेकिन जब से पता चला कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री जैसे सम्मानित पद पर बैठकर सट्टा का खेल खेल रहे हैं, पैसे पकड़े गए उनके, जो दिया वह सब बता रहे हैं. अब मुख्यमंत्री का पद सट्टा खेलने के लिए नहीं होता है.
उन्होंने कहा कि जब हम गांव में जा रहे हैं, तो माताएं हमें पकड़ कर पूछती हैं कि हमको बोले थे आप लोगों को पैसा मिलेगा और हम लोग को माताएं पकड़कर रोने लगते हैं. बीजेपी ने जो काम किया उस पर छत्तीसगढ़ सरकार का कोई ध्यान ही नहीं रहा आपको लगता है आप छत्तीसगढ़ के जनता को बर्बाद कर दीजिए. इसीलिए 5 साल के बाद जनता को फिर से टाइम मिलता है, जहां वह समझती है कि मेरा हित किसमें है, और छत्तीसगढ़ में वापस बीजेपी आ रही है.
भाजपा सांसद ने कहा कि कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में उनके पास कोई बड़े नेता नहीं है, इसलिए बार-बार छत्तीसगढ़ दौरे पर केंद्रीय नेतृत्व को बुला रहे हैं. क्या भूपेश बघेल दूसरे राज्य नहीं जाते हैं? कैसे दोगली बातें करते हैं. अगर आपके नेता दूसरे राज्य जाते हैं, तो कोई बात नहीं. यह तभी होता है, जब लोग डरने लगते हैं. अगर कोई प्यारा है तो सब ले बढ़िया हमारे छत्तीसगढ़िया. छत्तीसगढ़िया और बिहारी वैसे भी मौसेरी बहनें हैं. मूल बात क्या है. कांग्रेस दरअसल हमसे क्या छुपाना चाहती है.

Chhattisgarh