रमन सिंह के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह के शामिल होने पर कांग्रेस का तंज, कहा- रमन सिंह को नहीं जीत का भरोसा

रमन सिंह के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह के शामिल होने पर कांग्रेस का तंज, कहा- रमन सिंह को नहीं जीत का भरोसा

रायपुर। डॉ. रमन सिंह के नामांकन दाखिल किए जाने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मौजूद रहने पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन सिंह को भरोसा नहीं कि वो राजनांदगांव से जीत पाएंगे भी या नहीं, इसलिए शाह दौरा कर रहे है कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि डॉ. रमन भाजपा के तथाकथित बड़े नेता माने जाते हैं. शाह किसी गुमनाम प्रत्याशी के नामांकन में जाते. लेकिन अमित शाह को संशय हैं कि गुमनाम नेता की सभा में भीड़ नहीं आएगी.
भाजपा के मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं कर पाने पर कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा में प्रत्याशी घोषित होने के बाद हर जगह विरोध हो रहा है. प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, रमन सिंह खुद को बड़ा चेहरा मानते हैं. भाजपा में ऊहापोह की स्थिति है. भूपेश के चेहरे के सामने भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं है.

पितृपक्ष में भाजपा की सूची घोषित होने पर सुशील आनंद ने कहा कि पितृपक्ष में सूची जारी कर भाजपा ने यह बता दिया कि वह सनातन धर्म को नहीं मानते हैं. पितृपक्ष में शुभ काम नहीं किया जाता है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओ को समझती है. हम नवरात्रि के प्रथम दिन सूची जारी करेंगे.

Chhattisgarh