रायगढ़ बैंक डकैती मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की छत्तीसगढ़_पुलिस की तत्परता की सराहना।

रायगढ़ बैंक डकैती मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की छत्तीसगढ़_पुलिस की तत्परता की सराहना।

रायगढ़ एक्सिस बैंक डकैती मामले में 18 घंटे के भीतर मिली पुलिस को सफलता

शत प्रतिशत माल मशरुका की बरामदगी तथा आरोपियों को उनके शस्त्र व वाहन समेत पकड़ने में हुए कामयाब

विदित हो कि 19 सितंबर की सुबह रायगढ़ के ढीमरापुर चौक स्थित एक्सिस बैंक मुख्य शाखा में सशस्त्र डकैतों ने बैंक खुलते ही शाखा प्रबंधक पर हमला करते हुए नगद कुल 4 करोड़ 19 लाख और सोना लगभग 1 करोड़ 43 लाख कुल मूल्य 5 करोड़ 62 लाख रूपए की डकैती की घटना को अंजाम दिया था जिस पर आईजी बिलासपुर श्री अजय कुमार यादव और डीआईजी रायगढ़ श्री रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन व जिला रायगढ़ एसएसपी सदानंद कुमार के नेतृत्व में रायगढ़ सरगुजा और बलरामपुर जिले की संयुक्त टीमों ने डकैती के महज 18 घंटो के भीतर साइबर सेल और अंतर जिला समन्वय की सहायता से बैंक से डकैती में गई समस्त नगद और सोने के आभूषणों सहित कुल 5 करोड़ 62 लाख की शत प्रतिशत रिकवरी करने और वारदात में शामिल पांच आरोपियों को उनके द्वारा घटना में प्रयुक्त हथियार तथा वाहन सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है । इस अभियान में शामिल रायगढ़ , बलरामपुर और सरगुजा जिलों के जिन पुलिसकर्मियों द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया गया है उनकी जानकारी निम्नलिखित है:
एक्सिस बैंक डकैती मामले में मिली सफलता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला रायगढ़ के 2 प्रधान आरक्षक और 2 आरक्षक, जिला बलरामपुर के 1 सहायक उप निरीक्षक, 1 प्रधान आरक्षक व 1 आरक्षक तथा जिला सरगुजा के 1 प्रधान आरक्षक समेत कुल 8 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन ।
इसके अतिरिक्त प्रकरण को सुलझाने वाले अन्य महत्वपूर्ण कार्य करने वाले जिला रायगढ़ के 1 प्रधान आरक्षक 7 आरक्षक , जिला बलरामपुर के 1 निरीक्षक 1 उप निरीक्षक, 1 सहायक उप निरीक्षक, 1 प्रधान आरक्षक व 5 आरक्षक तथा जिला सरगुजा के 1 आरक्षक समेत कुल 18 पुलिसकर्मियों को एक अतिरिक्त वेतनवृद्धि।
प्रकरण में सहायक भूमिका में शामिल जिला रायगढ़ के 8 निरीक्षक , 1 उप निरीक्षक, 3 सहायक उप निरीक्षक, 2 प्रधान आरक्षक व 16 आरक्षक तथा जिला बलरामपुर के 2 उप निरीक्षक, 1 सहायक उप निरीक्षक, 2 प्रधान आरक्षक 1 नगर सैनिक व 6 आरक्षक तथा जिला सरगुजा के 2 सहायक उप निरीक्षक, 4 आरक्षक तथा जिला कोरिया के 1 निरीक्षक तथा जिला कोरबा के 1 निरीक्षक व 1 आरक्षक तथा जिला बिलासपुर के 2 उप निरीक्षक समेत कुल 53 पुलिसकर्मियों को उचित नगद ईनाम।

Chhattisgarh