धरसींवा. भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा-1 आज धारसींवा विधानसभा क्षेत्र में पहुंची और विशाल आमसभा आयोजित हुई. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड़ ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार धोखेबाज सरकार है. अपने घोषणा पत्र में बड़े-बड़े वादे किए थे पर एक भी वादा पूरा नहीं किया. शराबबंदी करने का भी वादा किया था, परंतु शराबबंदी करने के बजाय घर-घर शराब पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकारने 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा किया वो भी पूरा नहीं किया और बेरोजगारों को भत्ता देने का भी वादा किया था उसे भी पूरा नहीं किया. यह विश्वासघाती सरकार ने निराश्रित पेंशन स्कीम का भी वादा किया था, मंडी टैक्स फ्री करने का वादा किया, लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ. शराब, कोयला, गोबर, पीएससी में घोटाला हुआ, ये घोटालेबाज सरकार है. छत्तीसगढ़ के 16 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास नहीं दिया. केंद्र की योजनाओं को यहां लागू नहीं करते हैं. परिवर्तन लाना है और छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की झूठी, धोखेबाज, विश्वासघाती सरकार को हटाना है. आने वाले विधानसभा चुनाव में कमल फूल पर बटन दबाकर भाजपा की सरकार बनाना है. डबल इंजन की सरकार बनाना है.