कवर्धा। प्रदेश में चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तो तेज हो गई है, लेकिन सूबे की जनता लगता हैइस बार चुनाव में ज्यादा रुची नहीं ले रही है. चुनाव आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा हरे हैं. पोस्टर-बैनर लगाकर लोगों से वोट करने की अपील की जा रही है. लेकिन कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड अंतर्गत आने वाले नेउरगांव कला की तस्वीर इसके उलट दिखाई दे रही है. गांव वालों ने प्रशासन और विधायक मंत्री, सांसद, जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी के लापता का पोस्टर लगाकर विरोध कर रहे है. दरअसल, ग्राम नेउरगांव कला के मतददाताओं ने मूलभूत सुविधाओं के आभाव के चलते जनप्रतिनिधियों के लापता का पोस्टर लगाया है.
नेउरगांव कला गांव के ग्रामीणों में आक्रोश है कि बिजली कटौती,पानी, स्कूल में शिक्षकों की कमी, सड़क की समस्याओं सहित अन्य समस्या को लेकर ग्रामीणों ने नेताओ का लापता पोस्टर रख सड़क में प्रर्दशन किया. साथ ही चुनाव का बहिष्कार करने का भी बात कही. ग्रामीणों का कहना है कि सालों से सड़क के लिए तरस रहे हैं. बेहद खराब सड़क को लेकर तमाम प्रकार की परेशानिया झेल रहे गांव के लोगों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा. सड़क की तत्काल मरम्मत तथा निर्माण की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने पोस्टर-बैनर के साथ सड़क पर जम कर अपने गांव में प्रदर्शन किया. नारेबाजी कर रहे लोगों की नाराजगी साफ झलक रही थी.