दंतेवाड़ा से आरंभ हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा आज बलौदाबाजार पहुंची. नगर प्रवेश करते ही परिवर्तन यात्रा का फूल बरसाकर स्वागत किया गया. लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए परिवर्तन यात्रा दशहरा मैदान पहुंची. जहां विशाल आमसभा का आयोजन हुआ. प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने वर्तमान कांग्रेस सरकार सहित राहुल गांधी और भूपेश बघेल पर जमकर हल्ला बोला. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय नेता केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक, रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा, सतनाम समाज के गुरु बालक दास सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि परिवर्तन यात्रा से कसडोल विधानसभा क्षेत्र के साथ पूरे छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होगा और पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार में केवल घोटाले हो रहे है जिसका पैसा इनके विधायक खा रहें है तभी तो इनके विधायकों के यहां गड्डी गड्डी पैसों का बंडल मिल रहा है. कांग्रेस के राज में केवल घोटाला हो रहा है तभी तो लगातार ईडी, आईटी के छापे पड़ रहें है और इनके नेता अधिकारी जेल जा रहें है. अरुण साव ने आगे कहा कि कांग्रेस ने जो-जो घोषणा किया था उसको साकार करने में नाकाम रही. इसलिए बिजली का बिल झटका मार रहा है, गंगा का जल उठाकर शराब बंदी की बात कही थी लेकिन आज शराब इनके राज में गली-गली बिक रही है और इनके नेता लंबा कमीशन खा रहे है तभी तो प्रदेश में 2000 करोड़ से ज्यादा का शराब घोटाला हुआ है. पीएससी घोटाला बेरोजगारों के साथ बहुत बड़ी छलावा है. जिसके लिए प्रदेश में भाजपा ने आंदोलन भी किया है. इसी प्रकार शराब घोटाला, कोयला घोटाला में वर्तमान सरकार को पीएचडी की महारत हासिल है. इसके साथ ही साव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ को बनाया, जिससे छत्तीसगढ़ एक पृथक राज्य बना. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का आवाहन मंच से किया है.