ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करने फील्ड पर उतरे एसपी, हफ्तेभर में की गई 4 लाख से ज्यादा की चालानी कार्रवाई

ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करने फील्ड पर उतरे एसपी, हफ्तेभर में की गई 4 लाख से ज्यादा की चालानी कार्रवाई

कबीरधाम. जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है. खासतौर से देखा जा रहा है कि इन दुर्घटनाओं का मुख्य कारण चालकों का लापरवाही, यातायात नियमों की अवहेलना, शराब पीकर वाहन चलाना प्रमुख रूप से देखा गया है. जिसके कारण अब कबीरधाम पुलिस ने ऐसी दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कमर कस ली है. यही कारण है कि कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव खुद अपनी टीम के साथ दिन और रात में भी कवर्धा की सड़कों पर देर रात में भी नजर आ रहे हैं पुलिस सड़कों से गुजरने वाले सभी वाहन चालकों की अल्कोहल चेकिंग करवा रही है. शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ बाकायदा वीडियो रिकॉर्डिंग कर साक्ष्य के साथ कार्रवाई भी की जा रही है. ऐसे में अब शराब पीकर वाहन चलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव की इस पहल की लोग सराहना कर रहे है एसपी अभिषेक पल्लव का कहना है कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा. उनकी कोशिश रहेगी कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. साथ ही लोगों की जिंदगी को सुरक्षित किया जा सके. लगातार शहरवासियों से शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग शराब पीकर मारपीट करते हैं और नशे की हालात में गाड़ी चलाते हैं, इसके कारण से सड़क दुर्घटनाओं ने वृद्धि हो रही है. इसे देखते हुए अभियान चलाया जा रहा है. पिछले एक हफ्ते में 4 लाख से ज्यादा की चलानी कार्रवाई की जा चुका है और ये अभियान आगे भी चलता रहेगा.

Chhattisgarh