भाजपा का 69 विधानसभाओं के लिए प्रत्याशियों का पैनल तय

भाजपा का 69 विधानसभाओं के लिए प्रत्याशियों का पैनल तय

रायपुर छत्तीसगढ़ में इस साल हाेने वाले विधानसभा चुनाव काे लेकर भाजपा ने बची 69 विधानसभा सीटों के लिए नामाें का पैनल फाइनल कर लिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आना टलने के बाद कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन ने बची 69 सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया ऐल संभावित दाे से तीन नामों का पैनल तैयार किया है। अब अपनी तरफ से तय नाम पहले अमित शाह के सामने रखे जाएंगे, इसके बाद एक या दाे नाम फाइनल होने के बाद केंद्रीय चुनाव समिति को नाम भेजे जाएंगे। भाजपा की दूसरी सूची अब परिवर्तन यात्रा के समापन के बाद ही आएगी। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए 21 प्रत्याशियों का तो ऐलान कर दिया है, अब बचे 69 प्रत्याशियों का ऐलान किया जाना है। इन प्रत्याशियों के नामों पर आज अमित शाह के साथ बैठक में मंथन होना था, लेकिन उनका आना टल गया तो प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने ठाकरे परिसर में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण सिंह चंदेल, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और अन्य महामंत्रियों के साथ बैठक करके प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया। अपनी तरफ से प्रदेश संगठन ने नामों का पैनल तय किया है। इस पर पहले अमित शाह से चर्चा करके नाम फाइनल किए जाएंगे। इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशी तय होंग बैठक में परिवर्तन यात्रा को लेकर चर्चा की गई। इसमें यात्रा के नेतृत्वकर्ता श्री साव और श्री चंदेल ने जहां यात्रा के अब तक के सफर की पूरी जानकारी साझा की, वहीं बची यात्रा में केंद्र से और कौन-कौन से नेता कब कहां आएंगे इसको लेकर चर्चा की गई। इसी के साथ यात्रा के समापन को लेकर भी बात हुई। इसमें यह बात सामने आई कि 28 सितंबर को गणेश विसर्जन है, ऐसे में यात्रा का समापन संभव नहीं होगा। इसलिए अब यात्रा का समापन 29 या 30 सितंबर को करने का फैसला किया गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा जा रहा है।
चुनाव समिति की बैठक के बाद दूसरी सूची
डॉ. रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, भाजपा के प्रत्याशियों की दूसरी सूची पर चर्चा लगभग पूरी हो चुकी है। जब भी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, उसके बाद दूसरी सूची जारी हो जाएगी। कांग्रेस की बैठक को लेकर डॉ. रमन ने कहा, कांग्रेस में अंतर विवाद इतना ज्यादा है कि एक माह तक कुछ नहीं कर सकते हैं

Chhattisgarh