आज नहीं आएंगे अमित शाह, जल्द बनेगा दाैरा

आज नहीं आएंगे अमित शाह, जल्द बनेगा दाैरा

रायपुर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज आने का कार्यक्रम टल गया है। यहां पर वे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक लेने आने वाले थे। उनका दौरा टलने की जानकारी उनके ओएसडी विजय कुमार उपाध्याय ने जारी की है। नया दौरा कब होगा, इसकी अभी जानकारी नहीं है। संभावना है, एक दो दिनों में उनका दौरा हो सकता है। इसके पहले भी उनका यहां पर 12 सितंबर को दंतेवाड़ा का दौरा रद्द हो गया था। वे परिवर्तन यात्रा का आगाज करने आने वाले थे।

दिल्ली में लोकसभा का विशेष सत्र चल रहा है, ऐसे समय में अचानक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 22 सितंबर को रायपुर आने का कार्यक्रम तय हुआ था। इस दौरे को लेकर पहले भी संशय था कि विशेष सत्र के बीच उनका आना कैसे संभव होगा। लेकिन उनका दौरा फाइनल बताया जा रहा था। इसका पूरा कार्यक्रम भी जारी हो गया था, लेकिन फिर अचानक गुरुवार की शाम को उनका दौरा टलने की जानकारी दिल्ली से आई है। श्री शाह अपने दौरे में यहां पर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ लंबी मैराथन बैठक करके विधानसभा चुनाव के लिए बचे 69 प्रत्याशियों के नामों पर मंथन करके नाम फाइनल करने वाले थे। इसके पहले दिल्ली में 12 सितंबर को उनके निवास पर हुई बैठक में दो दर्जन से ज्यादा प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया गया था। अब बची सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का मंथन करके इसको फाइनल किया जाएगा और सिलसिलेवार प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होगा। श्री शाह का दौरा लोकसभा के विशेष सत्र के समाप्त

Chhattisgarh