मणिपुर राज्य में हो रहे हिंसा के विरोध में शांति पूर्वक प्रदर्शन कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की:- ईसाई समुदाय संगठन

मणिपुर राज्य में हो रहे हिंसा के विरोध में शांति पूर्वक प्रदर्शन कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की:- ईसाई समुदाय संगठन

रायपुर :-मणिपुर राज्य में आदिवासी समुदाय की माता बहनों के साथ सामूहिक बलात्कार, हत्या ,एंव उनके मकानों में तोड़फोड़ आगजनी जैसी हिंसक घटनाओं एवं ईसाई समुदाय के धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ के विरोध में छत्तीसगढ़ कैथोलिक ईसाई समुदाय के आर्च बिशप डॉक्टर विक्टर हैगरी ठाकुर जी एवं सी ,एन ,आई – चर्च के बिशप रेव्ह अजय उमेश जेम्स जी के मार्गदर्शन में कैथोलिक ईसाई समुदाय व सी,एन,आई चर्च के विश्वासी भाई बहने एवं अखिल भारतीय ईसाई समुदाय अधिकार संगठन के संयुक्त तत्वधान में रायपुर सहित संपूर्ण छत्तीसगढ़ में ईसाई कैलीसिया के चर्चर्ओ के प्रांगण एवं नजदीक के चौराहों पर शांतिपूर्ण कैंडल मार्च कर मौन जन आक्रोश प्रदर्शन किया गया ,
मणिपुर राज्य में भाजपा की सरकार है और केन्द्र में भी भा जा पा की सरकार होने के कारण आज तीन माह में मणिपुर में नंगा तांडव नृत्य हो रहा है और सब कुछ खुले आम हो रहा है, केन्द्र सरकार धृतराष्ट्र की तरह आंखों में पट्टी बांध कर मौन बेठी हुई है विरोधी व आतंकी संगठनों के उपर कोई ठोस निर्णय लेकर कार्यवाही नहीं हो रही है, बेगुनाहो की प्रतिदिन हत्याएं हो रही है,
भारत देश की महा महिमा राष्ट्रपति महोदया जी से छत्तीसगढ़ की ईसाई समुदाय ने मांग किया है कि अपने पद का विषेशाधिकार का तत्काल उपयोग करते हुए मणिपुर सरकार को भंग कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए , साथ ही संपूर्ण मणिपुर व आसपास के राज्य की सीमा सील कर दी जाए आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए इसी मांग को लेकर आज रायपुर में महिला थाने के सामने के चौक में कैथोलिक ईसाई समुदाय के आर्च बिशप विक्टर हेडरी ठाकुर जी के आदेशानुसार संत जोसेफ महा गिरजाघर बैरन बाजार रायपुर के पल्ली पुरोहित फादर जोस फिलिप जी की अगुवाई में सैकड़ों विश्वासी परिवार एक होकर प्रभु की प्रार्थना गीत गाकर अपना विरोध प्रकट किया प्रदर्शन के दौरान मणिपुर हिंसा में मृतक आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट मौन रखकर विशेष प्रभु यीशु से प्रार्थना की गई इस प्रदर्शन में आर्च बिशप डा : विक्टर हैगरी ठाकुर जी, पल्ली पुरोहित फादर जोस फिलिप ,अखिल भारतीय ईसाई समुदाय अधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरविंदर सिंह चडडा ने अपने विचार प्रकट किए,
जानकारी देते हुए गुरविंदर चड्डा ने बताया कि कैथोलिक चर्च के अलावा सीएनआई चर्च एवं भिलाई दुर्ग अंबिकापुर जसपुर बस्तर संभाग में भी ईसाई समाज के समुदाय के बिशप ,फादर, रेव्ह पास्टर , पास्टर फैलोशिप, यूनाइटेड क्रिश्चियन काउंसिल व अन्य ईसाई समुदाय के संगठनों ने अलग-अलग शहर ,ग्राम एंव अपनी अपनी पल्ली कैलीसिया स्तर पर कैंडल जलाकर शांतिपूर्ण विरोध प्रकट किया आज के इस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में कैथोलिक ईसाई समुदाय के आर्च बिशप डॉक्टर विक्टर हैगरी ठाकुर जी, सी,एन,आई चर्च के बिशप रेवरेंट अजय उमेश जेम्स, विकरार जनरल फादर सेबेस्तियन, पल्ली पुरोहित फादर जोस फिलिप फादर संजय मरान्डी , रेव्ह डिकेन एम,आर पतरस( खंडवा), रेव्ह जोशमोन, रेव्ह ओवेद दास, पास्टर दिलबाग सिंह ,पास्टर आचार्य विनोद, पास्टर जोश, पास्टर बोबन , राजेश जान पौल , प्रवक्ता सी, एन,आई, चर्च,अखिल भारतीय ईसाई समुदाय अधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरविंदर सिंह चड्ढा ,पल्ली परिषद के सचिव सिल्वेस्टर एक्का ,बसंत तिर्की, समीर प्रताप कुजुर, विजय तिर्की, निकोलस सिंह ,मनीष टोप्पो, डेनियल वर्गिस, पीटर साइमन, जॉन पौल, विजय रुण्डा, दिलप्रीत सिंह चड्ढा ,अनिल तिर्की, आनंद टोप्पो ,अजय टोप्पो , कमल टांडी ,संजय मिंज, जोयल सुनील , अजय लकड़ा ,बॉर्बी,जो फ्रांसिस ,अल्बर्ट कुजूर ,किशोर नाग, कुलदीप कुजुर, आनंद बैग, जेम्स बड़ा ,सुनील ,पैट्रिक तिग्गा,जॉन विलियम्स, दिलीप बैक ,शालिनी टोप्पो , उर्मिला केरकेट्टा, कांता केरकेट्टा ,ममता मिंज, रिचा टोप्पो , सहित पूरे छत्तीसगढ़ के ईसाई समुदाय के चर्चे के विश्वासी गण शांति पूर्वक जन आंदोलन में अलग-अलग स्थानों में सैकड़ों हजारों की संख्या में एकत्र होकर मणिपुर में हो रहे हिंसा के विरोध एवं मणिपुर सरकार को भंग कर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया
भवदीय
संजय मिंज
सह सचिव
संत जोसेफ महा गिरजाघर
बैरन बाजार रायपुर छत्तीसगढ़

Chhattisgarh