227 वी वाहिनी सी.आर.पी.एफ. के द्वारा कुमाकोलिंग जिला सुकमा में आयोजित किया गया मीडिया प्लान स्कीम कार्यकम

227 वी वाहिनी सी.आर.पी.एफ. के द्वारा कुमाकोलिंग जिला सुकमा में आयोजित किया गया मीडिया प्लान स्कीम कार्यकम

227वीं वाहिनी सी.आर.पी.एफ. वर्ष 2014 से लगातार सुकमा एवं बस्तर जिले के नक्सल क्षेत्र में तैनात है तथा पिछले कई वर्षों से नक्सल अभियान एवं गांव के विकास के लिये कर्तव्यबद्ध है।

इसी कम में दिनांक 08/10/2024 को उड़ीसा, छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र कुमाकोलिंग में मीडिया प्लान स्कीम के अर्न्तगत जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें श्री कमलभान सिंह चौहान, (कृषि विभाग, अधिकारी), द्वारा जैविक खेती, मिलेट, कृषि के तरीके, श्री कोमल चन्द्र सैनी, तथा श्री रूप सिह ठाकुर, (उज्जवल वेलफेयर सोसायटी छत्तीसगढ), द्वारा औषधि, महिलाओं के जीविका के साधन, मधुमक्खी पालन के बारे में, अन्य लघु उद्योग एवं व्यवसायिक ज्ञानों के बारे में कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्हे स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। भाग लेने वाले युवाओं एवं ग्रामीणों को लेखन सामग्री, वार्षिक कैलेंडर, पम्पलेट, खेल-कुद सामग्री एवं सहभागिता प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 300-350 बच्चों एवं ग्गामीणों ने कुमाकोलेंग, तोंगपाल, झीरनघाटी, झीरमगांव, सौतनार, बदनपाल, गोविन्दपाल आदि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से उत्साह के साथ भाग लिया।

यह कार्यक्रम 227 वीं वाहिनी सी.आर.पी.एफ. के कमाण्डेंट श्री मनीष कुमार भारती की अगुवाई में किया गया, जिसमें श्री नवीन कुमार यादव (द्वितीय कमान अधिकारी), श्री विजेन्द्र पाल (सहा. कमा.), निरीक्षक अमोल सलको (थाना प्रभारी पुसपाल), निरीक्षक इन्द्रेश कुमार साहू (04वीं वाहिनी सी.ए.एफ.) तथा समस्त अधिनस्थ अधिकारी व जवान सम्मिलित हुए।

Chhattisgarh