बलरामपुर के कोतवाली थाने में स्वास्थ्यकर्मी गुरुचंद मंडल की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय निवासियों ने थाने में आकर जमकर बवाल किया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच आज मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए गाँव लाया गया जहां ग्रामीणों और महिलाओं ने पुलिस के महिला और पुरुष जवानों पर पथराव किया गया। लेडी पुलिस कॉन्स्टेबलों को महिलाओं ने जमकर दौड़ाया। झूमाझटकी भी हुई। हिंसा में एडिशनल एसपी निमिशा पांडे को चोट आई है वहीं पुलिस के अधिकारी मौके पर उग्र भीड़ को समझाइश देने में जुटे हुए हैं। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किये गए हैं।
कस्टडी में युवक की मौत के बाद शव को संतोषी नगर गांव में लाया गया है जहां यह हंगामा हुआ है। परिजन शव लेने से इंकार कर रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा बड़े बड़े लाठी और डंडे लाया गया है। पत्थरों से पुलिसकर्मियों पर वार किया गया। मामूली बल प्रयोग करते हुए पुलिस द्वारा भीड़ को तीतर बितर करने का प्रयास किया जा रहा है।