गांव से शहर तक चारों ओर आदिशक्ति मां दुर्गा की पूजा अर्चना और गरबा नृत्य की धूम है चारों ओर हर्षोल्लास का वातावरण है। आकर्षक पंडालों और रास-गरबा के साथ दशहरा उत्सव की तैयारी भी जोरों पर हैं। रायपुर ग्रामीण के बोरियाखुर्द में तृतीय वर्ष भी दशहरा उत्सव
कार्यक्रम आयोजित करने की योजना में समिति के अध्यक्ष श्री गजेंद्र तिवारी जी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री लच्छुराम राम निषाद, संरक्षक श्री एन. के. शुक्ला जी. रामधार साहू जी, रामजी साहू, मनहरण साहू सचिव श्री रुद्र कुमार साहू जी के विचार में आया और इस गौरवपूर्ण आयोजन के लिए समिति के सदस्य श्री रमेश नंदे, लेख राम साहू कमलेश साहू रोहित साहू, सुरेंद्र सिंन्हा.डी.पी. पटेल, नरेश साहू, कोमल साहू रोशन साहू, विजय वर्मा, फलेश्वर साहू, दूज राम साहू, संदीप साहू प्रवीण साहू, सूर्याकांत निर्मलकर कृष्ण कुमार साहू गोपाल साहू संजीव यादव मोहित सेन कमलनारायण साहू चन्द्रशेखर साहू जानूराम साहू, मनोज साहू, राजू देवांगन अन्य लोगों की पहल महत्वपूर्ण है, जिसे क्षेत्रवासियों के सहयोग से पूरा किया जाता है
दशहरे के दिन ही प्रातः 10:00 बजे से बच्चों एवं युवाओं के लिए निशुल्क पतंगबाजी एवं दोपहर 3:30 बजे से नगर के बच्चों एवं महिलाओं द्वारा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।