रायपुर गुढ़ियारी में रहने वाली एक एमबीए छात्रा का 7-8 अक्टूबर की दरम्यानी रात एक परिचित छात्र ने अपहरण कर लिया और पंडरी बस स्टैंड के सामने एक कॉम्प्लेक्स के पास ले जाकर जमकर पीटा। छात्रा गुढ़ियारी के ही एक गरबा पंडाल से घर के लिए निकली तो पीछा कर रहे आरोपी ने साढ़े 11 बजे धमकाकर उसे अपने कब्जे
देवेन्द्रनगर पुलिस ने भेजा परिजनों को गुढ़ियारी थाने
पुलिस के मुताबिक आरोपी मैट्स कॉलेज का छात्र है। पीड़ित छात्रा अपनी बहन के रात में ही शुरू हो गई थी आरोपी की घेरेबंदी सूचना मिलते ही रात में ही आरोपी को दबोचने छापेमारी घेरेबंदी शुरू कर दी गई थी। आरोपी बीरगांव इलाके में ही गिरफ्त में आया। रिपोर्ट के आधार पर लूट, अपहरण और मारपीट के आरोप में जुर्म दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।मणिशंकर चंद्रा सीएसपी उरलाटीआई गुढ़ियारी के के कुशवाहा ने कहा कि सोम-मंगलवार की रात साढ़े 12- 1 बजे के आसपास सूचना मिलते ही छात्रा को इलाज के लिए भेजा गया। आरोपी विशेष सिंह की तलाश
गुढ़ियारी पुलिस ने चंद घंटों के भीतर दबोचा आरोपी को
सिंह उर्फ बाबू पिता विकास सिंह को चंद घंटों के भीतर दबोच लिया। बुधवार को इस आरोपी को लूट, अपहरण और मारपीट के आरोप में जेल भी भेज दिया
गिरफ्तार आरोपी विशेष सिंह।
में ले लिया। रात को करीब एक डेढ़ घंटे गया है। तक आरोपी युवक ने छात्रा को अपने कब्जे में रखा और उसका मोबाइल फोन लूटा। मारपीट से छात्रा का सिर फट गया। देर रात सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने बीरगांव कैलाश नगर निवासी विशेष
आरोपी को दबोचकर जाउन की स्कूटी व मोबाइल फोन
बीरगांव, गुढ़ियारी और कुछ अन्य इलाके में प्रारंभ की गई। पीड़िता और आरोपी दोनों पूर्व परिचित हैं। मंगलवार गई। आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन को आरोपी को दबोचकर पूछताछ की और स्कूटी जब्त कर ली गई है।साथ गरबा मैदान गई थी।