नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने की कार्यकर्ताओ के साथ बैठक

नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने की कार्यकर्ताओ के साथ बैठक

रायपुर, आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के आगामी नगरीय निकाय चुनाव व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अपनी तैयारी में जुट गई है इसी तारतम्य में आज रिंग रोड नम्बर 1 सिद्धि विनायक पैलेस पर प्रदेश स्तरीय बैठक की साथ ही आम आदमी पार्टी सुप्रीमो केजरीवाल जी के जन्मदिन के अवसर केक काटा आपस मे खुशियां बाटी पूरे प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहे ।

प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आज 24 वर्ष बीत जाने के बावजूद कोई भी सरकार आम जनता के मुद्दों पर कार्य करने की चाहत रखते हुए नही दिखी , आज छत्तीसगढ़ में शिक्षा ,स्वास्थ्य, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में कार्य नही हो रहे है आम आदमी पार्टी चाहती है कि छत्तीसगढ़ में इन सभी झेत्र में बेहतर कार्य होने चाहिए । इसबार नगरीय निकाय के माध्यम से हम अपनी भागीदारी निभाने तैयार है

साथ ही उन्होंने पत्रकारों पर हो रहे हमले को लेकर भी कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है सरकार भगवान भरोसे चल रही है ऐसी स्तिथि छत्तीसगढ़ में आजतक नही हुई थी गृह मंत्रालय पूरी तरह से फेल साबित हो चुकी है व गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए ।आज की बैठक के सम्बंध में छत्तीसगढ़ के मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने बताया कि छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से गंभीर है व अपनी तैयारी में जुट गई है कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम इस बार नगरीय निकाय चुनाव में पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे और जीतेंगे

Chhattisgarh