मितानिन बहनों को पहले उनका पैसा अटक-अटक कर मिलता था, अब सांय-सांय मिलेगा”

मितानिन बहनों को पहले उनका पैसा अटक-अटक कर मिलता था, अब सांय-सांय मिलेगा”

राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित “नवा सौगात” कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रदेश की लगभग 73 हजार 831 मितानिनों, प्रशिक्षकों और समन्वयकों के खाते में कुल 90 करोड़ 8.84 लाख रूपये की “मितानिन प्रोत्साहन राशि” अंतरित किया।*

सीधे खाते में पैसे पाकर मितानिनों में खुशी की लहर है। हमारी सरकार इनकी उन्नति के लिए संकल्पित है।*
सभी मितानिन बहनों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

Chhattisgarh