एकलव्य विद्यालय अतिथि शिक्षकों का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन आज से

एकलव्य विद्यालय अतिथि शिक्षकों का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन आज से

प्राची पांडे , प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एकलव्य विद्यालय अतिथि शिक्षक संघ, ने बताया कि आवासीय एकलव्य विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षक अपनी दो सूत्रीय मांग तथा वर्तमान एवं पूर्व अतिथि शिक्षकों को यथावत रखे जाने को लेकर 8 जुलाई 2024 सोमवार से तुता नवा रायपुर में तीन दिवसीय ध्यान आकर्षण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत 74 आवासीय एकलव्य विद्यालय संचालित है | इसमें अध्यापन कार्य हेतु 630 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति राज्य सरकार ने 2017 से प्रारंभ की है । केंद्र सरकार द्वारा नियमित भर्ती होने से ये अतिथि शिक्षक बेरोजगार हो गए है | 630 अतिथि शिक्षकों को यथावत रखे जाने हेतु प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया परन्तु किसी प्रकार की समाधान न हो सकी । जिससे अतिथि शिक्षक आक्रोशित है।

अतिथि शिक्षकों को आर्थिक, मानसिक रूप से व्यथित हैं चूंकि विगत 10 वर्षों से कार्यरत होने के कारण अधिकतर शिक्षकों की उम्र पार हो चुकी है, जिससे वो घर के रहे ना घाट के।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि बेरोजगार होने से आर्थिक एवं मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Chhattisgarh