छत्तीसगढ़ में बिजली कटौती और दरों में वृद्धि के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस सड़कों पर उतरी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस ने सभी ब्लॉकों में प्रदर्शन किया

छत्तीसगढ़ में बिजली कटौती और दरों में वृद्धि के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस सड़कों पर उतरी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस ने सभी ब्लॉकों में प्रदर्शन किया

प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेता ज्ञापन सौंपने बिजली दफ्तर भी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब छत्तीसगढ़ में बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन करना पड़ा हो….. उन्होंने कहा कि सरकार से कोई भी विभाग संभल नहीं रहा है…. छत्तीसगढ़ में बिजली का सरप्लस उत्पादन होता है…… कोयले की पर्याप्त उपलब्धता है, फिर भी कटौती की जा रही है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि बिजली कटौती से लाेग बेहद परेशान हैं…… कांग्रेस ने सभी ब्लॉकों में प्रदर्शन किया है…… आने वाले सत्र में इसे लेकर सदन में भी मुद्दा उठाएंगे

पीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अलग अलग स्थानों में प्रदर्शन में शामिल हुए……. दोपहर बाद सभी नेता राजीव गांधी चौक में आयोजित धरना में शामिल हुए और कैंडल लेकर प्रदर्शन किया…… प्रदर्शन के बाद पैदल मार्च करते हुए भूपेश बघेल और दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस के नेता बिजली ऑफिस पहुंचे, जहां कटौती रोकने और दरों में वृद्धि को वापस लेने ज्ञापन सौंपा गया……. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि पूरे प्रदेश में लोग बिजली कटौती को लेकर परेशान हैं

प्रदेशभर में प्रदर्शन किया…… खेती किसानी से लेकर पढ़ने लिखने में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है…… इसलिए कांग्रेस ने प्रदर्शन किया

Oplus_0
Chhattisgarh