बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के सरकार आने के बाद भ्रष्टाचारियों पर बुलडोज़र चलाने वाले बयान पर सीएम भूपेश बघेल का पलटवार कहा –

अरुण साव ने बहुत अच्छी बात कही

रमन सिंह ने स्वीकार किया था कि एक साल कमीशनखोरी बंद कर दो 30 साल राज करेंगे

कमीशन बंद नहीं किए और सत्ता से चले गए

अरुण साव पहले अपने घर से शुरुआत करे कि कितने कमीशनखोर है उनके घरों में क्या चलाना है चलाये

हम लोग बुलडोजर चलाने में विश्वास नहीं करते

क़ानून पर विश्वास करते है छत्तीसगढ़ में क़ानून का राज है

ये नफ़रत की राजनीति कर रहे है इनका मूल आधार हिंसा और नफ़रत है

कांग्रेस का मूल आधार प्रेम और भाईचारा है

हम जोड़ने की बात करते है वो तोड़ने की बात करते है

समाज टूटे उससे कोई लेना नहीं उन्हें सिर्फ़ सत्ता चाहिए

बीजेपी में गए धर्मजीत सिंह के कांग्रेस के सफ़ाया करने वाले बयान पर मुख्यमंत्री का तंज कहा –

टिकट की गारंटी मिली है तो चले गये है

कहा से चुनाव लड़ेंगे बता दे उन्हें वर्तमान में लगा कि चुनाव जीत नहीं सकते इसलिए बीजेपी में गये है

सुनने में आ रहा है कि वो लोरमी से नहीं लड़ेंगे

हमारे संपर्क में सब है और कोई भी नहीं है

Chhattisgarh