स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या व रात्रि पर रायपुर पुलिस द्वारा की गयी वाहनों की सघन चेकिंग

# शहर के मुख्य चौक चौराहों सहित कुल 8 जगहों पर राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में किया गया चेकिंग

चेकिंग के दौरान पुलिस महानिरीक्षक महोदय रायपुर रेंज श्री आर. एल. डांगी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा मौके पर पहुंच कर लिया गया जायजा

आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर के शहर में कानून व सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से स्वतंत्र दिवस के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री रतनलाल डांगी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों सहित समस्त ट्रैफिक स्टाफ को रायपुर शहर के साथ साथ संपूर्ण जिले में कानून व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से रात्रि में होटल, ढाबा,लाज,बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन इत्यादि समस्त सार्वजनिक स्थलों एवं सभी वाहनो का चेकिंग किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिस अनुक्रम मे दिनांक 13-14 अगस्त 2023 के रात्रि को रायपुर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में समस्त थाना प्रभारी एवं ट्रैफिक स्टाफ के द्वारा शहर के कुल 8 स्थानों पर ट्रैफिक पॉइंट लगाकर सभी वाहनों की सघन चेकिंग किया गया।इस दौरान ट्रैफिक नियमों के विरुद्ध चलाए जा रहे वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। ड्रंकन ड्राइविंग (शराब के नशे में वाहन) चलाने वाले के विरुद्ध अभी ब्रेथ एनालाईजार से परीक्षण कर अब तक 30 से अधिक वाहन चालकों पर धारा 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही किया गया है। चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों को चिन्हकित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई हेतु सम्बंधित थाना को निर्देशित किया गया है। इस दौरान नियम विरुद्ध चल रहे हैं लगभग 100 से अधिक वाहनों चलानी कार्यवाही कर समन्स शुल्क वसूले गए हैं साथ ही कुछ ओवरलोड व पटाखा साइलेंसर वाले बुलेट पर अग्रिम कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय में पेश किये जाने हेतु प्रकरण तैयार किया गया है।कार्रवाई लगातार जारी है।

Chhattisgarh