पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू ने आरईएस, प्रधानमंत्री आवास योजना और पंचायत संचालनालय के कार्यों की समीक्षा की
प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणाधीन आवासों को तेजी से पूर्ण करने कहा
रायपुर. 12 मई 2023. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू ने आज वरिष्ठ अधिकारियों, सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा सभी जिलों में पदस्थ विभागीय उप संचालकों और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (RES) के अधिकारियों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं पंचायत संचालनालय के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों को मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत स्कूलों की मरम्मत, रंगाई-पुताई तथा अतिरिक्त कमरों के निर्माण के प्रगतिरत कार्यों को गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने से पहले 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव ने निविदा की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर अप्रारंभ कार्यों को भी जल्द शुरू करने को कहा। उन्होंने सभी स्कूल भवनों की पुताई गोबर से निर्मित प्राकृतिक पेंट से करने के निर्देश दिए।
अपर मुख्य सचिव श्री साहू ने निमोरा स्थित ठाकुर प्यारेलाल राज्य ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान में आज लगातार दूसरे दिन चली मैराथन बैठक में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना, मुख्यमंत्री आंतरिक गली विद्युतीकरण योजना, मुख्यमंत्री पंचायत सशक्तिकरण योजना, ग्राम पंचायत विकास योजना, राष्ट्रीय ग्राम सुराज अभियान तथा अनुसूचित क्षेत्रों में पेसा कानून के क्रियान्वयन की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने छत्तीसगढ़ ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण, जिला पंचायत विकास निधि और जनपद पंचायत विकास निधि के अंतर्गत अनुशंसित कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की।
श्री साहू ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के निर्माणाधीन आवासों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने इसके हितग्राहियों के आधार कार्ड की सीडिंग के काम में भी तेजी लाने को कहा। उन्होंने रीपा (Rural Industrial Park) केंद्रों और गौठानों में प्रगतिरत कार्यों को बरसात के पहले पूर्ण करने को कहा। श्री साहू ने राष्ट्रीय ग्राम सुराज अभियान और मुख्यमंत्री पंचायत सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधियों के लिए नियमित प्रशिक्षण का आयोजन कर इसकी एंट्री ट्रेनिंग मैनेजमेंट पोर्टल (TMP) पर करने के निर्देश दिए। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर., राज्य मनरेगा आयुक्त श्री रजत बंसल, पंचायत विभाग के संचालक श्री कार्तिकेय गोयल, रीपा के प्रभारी अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह, राज्य ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान के संचालक श्री पी.सी. मिश्रा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की संयुक्त सचिव श्रीमती पुष्पा साहू और श्री अशोक चौबे भी समीक्षा बैठक में उपस्थित थे।