जल को व्यर्थ न बहायें एवं जल को दूषित न करें – विकास उपाध्याय

जल को व्यर्थ न बहायें एवं जल को दूषित न करें – विकास उपाध्याय

शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड क्र.23 अंतर्गत वाटिका नगर कोटा के बीएसयूपी कॉलोनी में हुआ पाईप लाईन विस्तारीकरण कार्य का भूमि पूजन – विकास उपाध्याय

रायपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय द्वारा जनहित में निरन्तर विकास कार्य प्रगति पर है। विगत् कुछ महिने पूर्व ही शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड क्र.23 अंतर्गत वाटिका नगर, एएचपी नगर कोटा के बीएसयूपी कॉलोनी के रहवासियों द्वारा पेयजल की समस्याओं को विधायक विकास उपाध्याय के संज्ञान में लाया गया था, जिस पर विधायक ने ग्रीष्म कालीन में जनमानस की समस्याओं को दृष्टिगत् रखते हुए आज वाटिका नगर कोटा के बीएसयूपी कॉलोनी में पाईप लाईन विस्तारीकरण कार्य का रहवासियों के हाथो भूमि पूजन कराकर उनको पेयजल की समस्या से मुक्ति दिलाने पूर्ण प्रयास किया है।

तत्पश्चात् विधायक विकास उपाध्याय ने वाटिका नगर के रहवासियों से डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर कार्यों का जायजा भी लिया, साथ ही आमजनों से सुझाव भी लिये। विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ हो गई है, अब जनमानस को सबसे वृहद् परेशानी जो आयेगी वह जल अपूर्ति की ही होगी। ऐसे में उन्होंने जल को व्यर्थ न बहाने एवं जल को दूषित न करने की अपील आमजनों से की है।

विधायक विकास उपाध्याय के साथ आज भूमि पूजन के दौरान शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड क्र.23 के पार्षद प्रकाश जगत, चंदन बारिक,प्रमोद टार्जन, लक्की नायक, राजकुमार सोना, पिंकी नायक, संतोषी नाग, बिरजू, विद्या बाघ, अमित दुबे, उमेश साहनी, वीरेन्द्र सोना, मोस्टो बाघ, दिलीप नाग, बिरजू हरपाल,सहित बीएसयूपी कॉलोनी वाटिका नगर, एएचपी नगर कोटा के नागरिक काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Chhattisgarh