चिरमिरी/खड़गवां। मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के तहत भाजपा मनेंद्रगढ़ विधानसभा के द्वारा पदयात्रा खड़गवां जनपद के मां महामाया मंदिर से शुरू हुई, 25 फरवरी को चिरमिरी में विधायक निवास का घेराव करेगी भाजपा।
ज्ञात हो की पूरे प्रदेश में भाजपा के द्वारा मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के तरह प्रदेशव्यापी पदयात्रा व विधायक निवास घेराव का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के खड़गवां जनपद के मां महामाया मंदिर से जनकपुर, पीपरबहरा, बरदर होते हुए शिवपुर बाजार में आम सभा के उपरांत समाप्त हुई। इसके उपरांत 25 फरवरी को चिरमिरी में पदयात्रा के उपरांत विधायक मनेंद्रगढ़ विनय जायसवाल के निवास का घेराव किया जाएगा। पदयात्रा उपरांत शिवपुर बाजार में हुई आम सभा में पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब, मजदूर, बेसहारा लोगों को आवास आवंटन की दिशा में कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री गरीबों को आवास आवंटित नहीं कर सकते, ऐसे मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ में अपने आर्थिक माॅडल का ढोल पीटते रहते हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि सभी कच्चे मकान पक्के मकान में बदल जाएं और आवासहीनों को सिर ढंकने आवास मिल जाये। हमें उनके सपनों को पूरा करना है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार इनके सपने को कुचल रही है। उन्होंने कहा कि सड़क पर उतर कर जनता कह रही है कि भूपेश बघेल हमारा प्रधानमंत्री आवास दो। प्रधानमंत्री आवास हमारा अधिकार है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के शासनकाल में लगभग 7 लाख 80 हजार प्रधानमंत्री आवास बनाए गए। प्रत्येक गांव में 60 से लेकर 100 तक आवास का निर्माण हुआ। जब से यह कांग्रेस की सरकार आई है प्रधानमंत्री आवास बनना बंद हो गया है। आवास न बना पाने के कारण टी एस सिंहदेव जी इस्तीफा दे देते हैं परंतु भूपेश बघेल के कानों में जूं नहीं रेंगती है। उन्होंने कहा भूपेश बघेल जी प्रदेश के गरीब जनता अपने आशियाने के लिए 2023 के विधानसभा चुनाव में आपका महल ध्वस्त कर देगी।
इस दौरान मनेंद्रगढ़ विधानसभा प्रभारी मनोज शर्मा, जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश जायसवाल, जिला मंत्री अरुणोदय पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष रामलाल साहू, जनपद सदस्य पवन नेटी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष राम प्रताप, धरमपाल सिंह ने भी संबोधित करते हुए प्रदेश की भूपेश सरकार को आड़े हाथों लिया।
इस दौरान प्रदीप सलूजा, रामलखन सिंह, मंडल महामंत्री रमेश जायसवाल, अल्प संख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री श्रीमती मुनमुन जैन, मनोज जैन, परमानंद जायसवाल, श्याम कार्तिक साहू, सत्येंद्र साहू, राजेंद्र दास, ओम शुक्ला, पतिराज सिंह, अशोक खरे, मनीष खटीक, पुष्पराज जायसवाल, नरेंद्र सिंह, पंकज सिंह, पीतांबर साहू, सहित काफी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।