अपने बयान पर माफी मांगे पूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल

अपने बयान पर माफी मांगे पूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल

चिरिमिरी एम सी बी, बीते दिनों भाजापज द्वारा विशाल आम सभा का आयोजन किया गया था जिसमे नगर की प्रथम नागरिक का दर्जा पाने वाली महिला महापौर कंजन जैसवाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के अपने बयान से पूर्व विधयाक श्यामबिहारी जायसवाल माफी नही मांगते तो कांग्रेस इसका मुहतोड़ जवाब देगी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए श्री शिवांश ज़ैन ने कहा कि भाजापाप सत्ता विहीन होने के बाद बौखलाहट एवं अनैतिक का असल चेहरा जनता के सामने आ रहा है मर्यादा की बात करने वाले और मर्यादा पुरुषोत्तम राम को अपना आदर्श बताने वाले इनके नेता खुलेआम मंच से महिलाओं का अपमान कर रहे हैं पूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल द्वारा चिरमिरी की प्रथम नागरिक महिला महापौर श्रीमती कंचन जयसवाल को मंच से शराबी महापौर कहना निश्चित रूप से उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है और लगातार चिरमिरी में हो रहे विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल एवं महापौर कंचन जयसवाल के द्वारा विकास कार्यों और भाजपा की पूरे प्रदेश में हार की बौखलाहट को दर्शाता है किसी के निजी जीवन में इस तरह की व्यक्तिगत टिप्पणी की हम निंदा एवं विरोध करते हैं ,साथ ही श्याम बिहारी जी ने पूरे चिरमिरी का अपमान किया है उसके लिए उन्हें इसके लिए सार्वजनिक मंच से माफी मांगनी चाहिए। राजनीति में सुचिता होनी चाहिए श्याम बिहारी जी स्वयं एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं उन्हें इस बात का ध्यान होना चाहिए इस प्रकार की बातों की राजनीति में कोई जगह उन्हें विरोध करना है तो मुद्दों पर विरोध करें।

Chhattisgarh