अभियान चलाकर प्रतिदिन नक्शा सुधार कार्य शुरू किया जाए,

अभियान चलाकर प्रतिदिन नक्शा सुधार कार्य शुरू किया जाए,

पटवारी नक्शा सुधार की हर दिन देंगे रिपोर्ट – संभाग आयुक्त डॉ अलंग

संभागायुक्त डॉ. अलंग ने किया खड़गवां एसडीएम व तहसील कार्यालयों का निरीक्षण

खड़गवां,आमजन की सुविधा हेतु शीघ्र मामलों के निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश

तहसील निरीक्षण रहेंगे जारी, एसडीएम बाउंड ओवर की कार्यवाही करें

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, 30 नवम्बर 2022/ संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने आज कलेक्टर पीएस ध्रुव के साथ खड़गवां राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सहित तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने इन कार्यालयों की विभिन्न शाखाओं के काम-काज, संधारित पंजी एवं इनके रख-रखाव का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। चालू एवं निराकृत प्रकरणों का भी अवलोकन किया। खड़गवां तहसील के कानूनगो द्वारा कार्यालयीन रिकार्ड अपडेट नहीं रखे जाने पर शोकॉज नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए।

कल से ही अभियान चलाकर करें नक्शा सुधार कार्य – संभागायुक्त
संभागायुक्त डॉ अलंग ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान नक्शा सुधार के संबंध में विशेष अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले कल से ही पटवारी प्रतिदिन नक्शा सुधार का काम करें और तहसीलदार इसकी रिपोर्ट लें। उन्होंने कलेक्टर श्री ध्रुव से इसकी मॉनिटरिंग और प्रतिदिन रिपोर्ट लेने पर चर्चा की। उन्होंने समस्त राजस्व अधिकारियों को आगामी जनवरी तक इस अभियान को पूरी गंभीरता और सक्रियता से पूर्ण करने कहा। उन्होंने कहा कि एक सिस्टम तैयार करें जिससे पक्षकार द्वारा प्रकरण मिलने और निराकृत होने तक पूरे प्रक्रिया की मॉनिटरिंग कर सकें। आम जन को बार-बार पेशी ना आना पड़े, प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें जिससे उनकी मदद हो। उन्होंने सभी एसडीएम को बाऊंड ओवर की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाउंड ओवर के बाद संबंधित थाने को भी सूचित करें जिससे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग हो सके।
डॉ. अलंग ने एसडीएम एवं तहसील कार्यालयों में राजस्व न्यायालयों के काम-काज का भी सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। उन्होंने न्यायालय, डब्ल्यूबीएन, नायब नाजिर, कानूनगो आदि शाखाओं में पहुंचकर संबंधित प्रभारी क्लर्क से उनके दायित्व एवं काम करने के तौर-तरीकों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग का काम बड़ा संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण होता है। कोर्ट द्वारा निर्णय के उपरांत तुरंत रिकार्ड दुरूस्त हो जाये। उन्होंने नामांतरण, बटवारा, अर्थदण्ड, दाण्डिक प्रकरण, पटवारी प्रतिवेदन, डायवर्सन आदि की समीक्षा की। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर नीलम टोप्पो, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, खड़गवां एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर, मनेंद्रगढ़ एसडीएम अभिषेक कुमार, सहित तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

Chhattisgarh