रायपुर पंचायत एवं निकाय चुनावों को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस के विधायकों की बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रभारी सचिव एस.ए.सम्पत कुमार, सह प्रभारी जरिता लैतफलांग, सह प्रभारी विजय जांगिड़ की उपस्थिति में संपन्न हुयी।
बैठक में सभी विधायको ने नगरीय निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों को अधिक से अधिक संख्या में जिताने की रणनीति प्रत्याशी चयन के फार्मूले एवं अन्य चुनावी रणनीति पर चर्चा किया। बैठक में विधायक लखेश्वर बघेल, विधायक अनिला भेड़िया, विधायक दलेश्वर साहू, विधायक संगीता सिन्हा, विधायक सावित्री मंडावी, विधायक द्वारिकाधीश यादव, विधायक रामकुमार यादव, विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, विधायक भोलाराम साहू, विधायक यशोदा वर्मा, विधायक विद्यावति सिदार, विधायक फूल सिंह राठिया, विधायक अटल श्रीवास्तव, विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह, विधायक ब्यास कश्यप, विधायक बालेश्वर साहू, विधायक शेषराज हरवंश, विधायक चातुरी नंद, विधायक संदीप साहू, विधायक इन्द्र साव, विधायक जनक राम ध्रुव, विधायक ओंकार साहू, विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, उपस्थित थे।