मुंबई हावड़ा ट्रैक पर चलने वाली कई गाड़ियां हुई कैंसिल।
साथ ही राजधानी से गुजरने वाली 10 ट्रेनें हुई रद्द।
10 मेमू और पैसेंजर ट्रेन रद्द।
नागपुर रेल मंडल में गोंदिया गंगाझरी स्टेशन के बीच गर्डर लॉन्चिंग का होगा काम करने कारण इन ट्रेनों को किया गया रद्द।आज से 22 जनवरी के बीच अलग अलग समय पर ब्लॉक का लिया गया है निर्णय।
यह ट्रेन होगी रद्द
दुर्गा गोंदिया पैसेंजर, गोंदिया दुर्ग पैसेंजर, गोंदिया इतवारी पैसेंजर, इतवारी गोंदिया पैसेंजर, डोंगरगढ़ गोंदिया मेमू पैसेंजर, गोंदिया इतवारी पैसेंजर इतवारी बालाघाट पैसेंजर रहेगी रद्द