रायपुर अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिश्तो को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां चचेरे भाई ने अपनी 9 साल की बहन को हवस का शिकार बनाया है। दरअसल आरोपी 20 साल का एक युवक है ,जो पीड़िता का दादा के रिश्ते से चचेरा भाई लगता है।
आरोपी ने पीड़िता को बहाने से घर में बुलाया था, जहां उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पास्को एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है।