माना कैम्प स्थित विवेकानंद क्लब परिसर पर स्वामी विवेकानंद जी के मुर्ति पर माल्यार्पण धूप द्वीप से आरती कर उनके चरणों में पुष्पांजली अर्पित किया गया। तत्पश्चात रक्तदान शिविर स्वास्थ्य शिविर एवं डॉक्टर द्वारा परामर्श किया गया
एवं निःशुल्क दवाई वितरण भी किया गया। वरिष्ट एवं विशिष्ट जनों को शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया। शीत ऋतु को देखते हुए जरूरतमंदो को कम्बल वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नारायण सेवा संघ आश्रम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष पुज्यणीय गोबिंद ब्रम्हचारी महाराज जी की उपस्थिति में कार्यक्रम सफल सम्पन्न हुआ
जिसमें कार्यक्रम के आयोजक जन सेवा समिति के अध्यक्ष श्री श्यामा प्रसाद चक्रवर्ती जी नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय यादव जी श्री के. एबू जी विवेकानंद क्लब के अध्यक्ष श्री असीम हालदार जी शंभू डे जी संजय साहा जी प्रदीप बिश्वास (तारक) जी भास्कर देबनाथ जी यंग ग्रुप के सुभाष साहा जी साधू हालदार जी नरेश पिल्ले जी रंजित बिश्वास जी के. अब्रहम जी लोकनाथ दत्ता जी रितेश मांझी जी प्रेम मण्डल जी कार्तिक साहा जी विश्वनाथ पाल जी पार्षदगण लोकमति ठाकुर जीजी उर्मिला चौहान जी मिथुन मण्डल जी एवं स्वामी जन सेवा समिति विवेकानंद क्लब यंग ग्रुप के सभी पदाधिकारीगण एवं माना कैम्प के सभी गणमान्य जन कार्यक्रम में उपस्थित थे।