रायपुर B.Ed सहायक शिक्षकों द्वारा 16 दिसंबर से राजधानी रायपुर के तूता धरना स्थल पर प्रदर्शन किया जा रहा है।

रायपुर B.Ed सहायक शिक्षकों द्वारा 16 दिसंबर से राजधानी रायपुर के तूता धरना स्थल पर प्रदर्शन किया जा रहा है।

लगातार b.Ed सहायक शिक्षकों की समायोजन की मांग पूरी नहीं हो पा रही है। जिसके लिए कई तरीके के रास्ते निकल गए। सहायक शिक्षकों ने मुंडन करवाया, फिर जल समाधि ली, सुंदरकांड का पाठ किया, सड़कों पर उतरे भाजपा कार्यालय का घिराव किया कई, सहायक जेल पहुंचे, भूख हड़ताल की, उसके बाद कल देर रात NH 30 पर सहायक शिक्षकों ने सड़क पर लाकर दंडवत प्रणाम किया और अपनी मांगे पूरी करने की सरकार से अपील की। B.Ed सहायक शिक्षकों की तरफ कोई भी अधिकारी कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहा है।

यहां तक की महिला आदिवासियों सहायक शिक्षिकाएं भी राजधानी रायपुर पहुंच रही है और लगातार तूता धरना स्थल पर बैठकर धरना प्रदर्शन दे रही है। ऐसे में लगातार जारी इस प्रदर्शन को छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन के संयोजक आलोक शुक्ला, छत्तीसगढ़ किसान सभा के उपाध्यक्ष संजय पर आते ने भी समर्थन दिया है। B.Ed सहायक शिक्षकों का कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो निकाय चुनाव से पहले जारी हुई आचार संहिता में भी वह सभी प्रदर्शन करेंगे और पानी पूरी नहीं होने पर अनिश्चित काली भूख हड़ताल पर भी जाएंगे।

Chhattisgarh