अधिवेशन में कई अहम फैसले लिए जाएंगे केंद्रीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल और समाज के पदाधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से फैसलों की जानकारी दी दाऊ अनुराग अग्रवाल ने बताया दाऊ कल्याण सिंह और समाज के अन्य दानदाताओं ने हजारों एकड़ भूमि दान की है दान की गई उन जमीनों की बंदरबांट की जानकारी सामने आ रही है दान संरक्षण समिति के माध्यम से अब उन जमीनों का संरक्षण किया जाएगा दानशीलता की परंपरा को आगे बढाते हुए 60 वर्ष से अधिक वर्ष के मध्यम वर्ग के लोगों के लिए वानप्रस्थ आश्रम का निर्माण किया जाएगा यह आश्रम 100 लोगों की क्षमता के लायक होगा और सभी समाजों के लोगों को यहां स्थान दिया जा सकेगा इतना ही नहीं, अग्रवाल समाज में होने वाले भव्य शादियों को लेकर भी निर्णय लिया जा रहा हैभव्य शादियों की 10 फीसदी राशि जरूरतमंद कन्याओं के विवाह के लिए समाज को दिया जा सकेगा