रायपुर एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने बताया कि वर्ष 2024 में हत्या के प्रकरणों में वृद्धि हुई ,78 प्रकरणों में से 68 प्रकरण में 147 लोगों को गिरफ्तार किया गया
वर्ष 2023 में हत्या के सिर्फ 63 मामले थे इसी प्रकार हत्या के प्रयास के मामलों में 97 एफआईआर हुए जिसमें 87 प्रकरण में 227 लोगों को गिरफ्तार किया गया इसी प्रकार लूट के मामले में वर्ष 2023 में 87 केस दर्ज थे,जो कि 2024 में 73 हो गए वर्ष 2024 में चोरी के कुल मामले 1497 थे जबकि 2023 में 1588 थे एक प्रकार से चोरी के मामले भी कम हुआ है