Stl legends league क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आयोजन मून स्टार सोशल सोसाइटी द्वारा कराया जा रहा है

Stl legends league क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आयोजन मून स्टार सोशल सोसाइटी द्वारा कराया जा रहा है

जो कि लीग मैचों के आधार पर खेली जानी है।जो 35 वर्ष पूर्ण कर लिए खिलाड़ियों के लिए होगी जिसमे शहर के शानदार 12 फ्रैंचाइज़ी के मध्य 190 खिलाड़ियों को लेने की होड़ मचेगी।यह प्रतियोगिता टेनिस बॉल से खेली जाएगी जो कि 1 फरवरी से आरम्भ होगी ।

Chhattisgarh