ओयो ने किया नियमों में बदलावअब अविवाहित जोड़े नहीं ले सकेंगे होटल में कमरा

ओयो ने किया नियमों में बदलावअब अविवाहित जोड़े नहीं ले सकेंगे होटल में कमरा

यात्रा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ओयो ने मेरठ से शुरुआत करते हुए भागीदार होटलों के लिए एक नई ‘चेक-इन’ नीति लागू की है। इसके अनुसार, अविवाहित जोड़ों का अब ‘चेक- इन’ की अनुमति नहीं दी जाएगी। यानी सिर्फ पति-पत्नी ही होटल में कमरा ले सकेंगे। संशोधित नीति के तहत, सभी जोड़ों को ‘चेक-इन’ के समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण देने के लिए कहा जाएगा। इसमें ऑनलाइन की गई बुकिंग भी शामिल है। कंपनी ने कहा कि ओयो ने अपने भागीदार शेष पेज 4 पर

जोड़ों को देना होगा रिश्ते का प्रमाणओयो की अपडेटेड गाइडलाइंस में साफ कहा गया है कि ऑनलाइन बुकिंग करने वालों सहित सभी जोड़ों को अब चेक-इन के समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। इसके साथ ही रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये भी कहा गया है कि कंपनी द्वारा मेरठ में इस नियम को लागू करने क बाद इसके फीडबैक और प्रभावशीलता के आधार पर इसे अन्य शहरों में भी विस्तारित किया जा सकता है।

Chhattisgarh