रायपुर के मेयर की आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस

रायपुर के मेयर की आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस

रायपुर महापौर एजाज ढेबर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या पर दुख जताते हुए सरकार से अपराधियों पर कार्रवाई की अपील की।

महापौर एजाज ढेबर ने प्रशासकों की नियुक्ति पर कहा कि नगरीय निकाय में प्रशासकों की नियुक्ति हो चुकी है। आज अंतिम प्रेस कॉन्फ्रेंस है जनता ने हमें चुना है. 70 पार्षदों को सरकार चुनाव नहीं करवा पा रही है। हमारी प्रशासनिक शक्ति कम होगी, मगर जनता के लिए काम करेंगे।

सभी वार्डों में जनता को परेशान होने की जरूरत नहीं है नई पार्षद आएगी, उसको काम सौंप देंगे। 5 साल में राजधानी की सेवा की है, रायपुर का अंतिम छोर के आदमी तक को खुशी दी है। हर व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाया है। रायपुर में बहुत काम हुआ है, राजधानी है ये, हमारे कामों की आवाज हर जिले तक पहुंची है। सभी 70 पार्षदों ने ईमानदारी से राजधानी का विकास किया है। स्वच्छता में 121 रैंक से टॉप 6 में लेकर आया हूं। आने वाले समय में अगला महापौर तेजी से काम करेगा। पीलिया के मामलों की जानकारी ली, और उसमें सुधार किया गया।

Chhattisgarh